जिलाधिकारी ने गड्ढा मुक्त सड़कों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के दिए निर्देश

0
1170

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान को विभिन्न रूटों पर के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पैच वर्क व गड्डों को ठीक करने के लिए कार्मिकों व अन्य संसाधनों की संख्या बढ़ाने और कार्य में तेजी व उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि के अधिकारियों को साथ लेकर घंण्टाघर से राजपुर रोड, किशननगर चैक, कैनाल रोड, बहल चौक, क्रास माॅल रोड, सर्वे चौक, धर्मपुर, फुव्वारा चौक से होते हुए तेगबहादुर रोड इत्यादि साइटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को डामरीकरण से पूर्व कम्प्रेशर के माध्यम से स्थल की सफाई करने और छोटे-छोटे पैच वर्क की सफाई हेतु हैण्ड कम्प्रेशर से साफ करने के पश्चात ही डामरीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को रोड बाई रोड सुधारीकरण कार्य पूरा करने, चौड़ी-चौड़ी व खुली सड़कों पर यातायात पुलिस के समन्वय से दिन में भी लगातार कार्य को जारी रखने तथा संकरी और भीड़-भाड़ वाले रूट पर रात के समय सुधारीकरण के कार्यों को अमल में लाने को कहा। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड देहरादून और अधिशासी अभियन्ता अस्थायी खण्ड ऋषिकेश से भी गड्ढामुक्त अभियान के बारे में जानकारी ली और तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड जे.एस चौहान ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा प्रिंस चौक से अग्रवाल बेकरी, ई.सी रोड, बहल चौक से सब्जीमण्डी, घण्टाघर से प्रिंस चौक व कैनाल रोड वाले रूट पर गड्ढामुक्त अभियान कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही जिन स्थानों पर लीकेज हो रही है वहां पर जल संस्थान व एडीबी द्वारा अपने विभागीय कार्य पूर्ण करने के तत्काल बाद पैचवर्क व गड्ढों को ठीक कर दिया जायेगा और अन्य विभिन्न सड़क मार्गों पर सुधारीकरण का कार्य जारी है।
निर्माण खण्ड अधिशासी अभियन्ता राजेश यादव ने बताया कि उनके द्वारा प्रिंस चौक से निरंजनपुर मण्डी, राजीव जुयाल मार्ग, केशव रोड, रेसकोर्स, कारगी चौक से मोथोरोवाला, बंजारावाला, चन्द्रबदनी, बल्लीवाला से कांवली रोड इत्यादि स्थानों पर सड़कों को गड्ढामुक्त एवं सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है।
अधिशासी अभियन्ता अस्थाई खण्ड ऋषिकेश बलराम मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा फुव्वारा चौक से अग्रवाल बेकरी, फुव्वारा चौक से चंचल डेरी, विधानसभा मार्ग, रायपुर से थानों और हरिद्वार रोड पर सड़कों को गड्ढामुक्त व रोड सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रान्तीय खण्ड से सहायक अभियन्ता एल.एस लिंगवाल, अरूण भण्डारी व पंकज अग्रवाल निरीक्षण के दौरान साथ थे।