डीएम ने बच्चों के साथ लिया मिड डे मील का  स्वाद

0
461
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया नेचमोली जिले के घिंघराण स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ जमीन में बैठकर मिड डे मील में बना खाना भी खाया।
प्राथमिक विद्यालय और माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र देवर खडोरा के बच्चे हर रोज की तहर मिड डे मील में बना खाना खा रहे थे, लेकिन बुधवार का दिन उनके लिए कुछ खास रहा। जब चमोली की जिलाधिकारी ने भी जमीन में विछाई दरी में बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील में बना खाना खाया। दरअसल डीएम बच्चों को खिलाए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को परखना चाह रहे थे। इस दौरान उन्होंने भोजन माता को बच्चों के भोजन में मिर्च कम रखने, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की बात कही।
जिलाधिकारी ने माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा में बच्चों को दी जारी शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बच्चों से विभिन्न रंगों, आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की। इस दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाई। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कागज की विभिन्न आकृतियां तथा खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने को कहा कि, हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी को और बढ़िया बनाने के लिए कार्यकत्री को अपने सुझाव भी देने को कहा। प्राथमिक विद्यालय देवर खडोरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में वाटर फिल्टर तथा फर्श पर टायल्स लगाने के लिए बीईओ को आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।