डीएम ने दिए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश

0
735

रुद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कहा कि चिकित्सक किसी भी गलती को सुधारने की संभावना नगण्य होने के कारण सभी डाॅक्टर्स अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का कार्य प्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन से जुड़़े होने के कारण इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद में शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में न होने को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत प्रसव चिकित्सालयों मे ही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आशा, एएनएम द्वारा किए गए प्रयासों की डिटेल शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। जसपुर तथा बाजपुर में 12-12 प्रतिशत प्रसव घरों में ही होने के कारणों का गहनता से अध्ययन करते हुए जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसवों का मिलान जन्म प्रमाण पत्र के हिसाब से जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा के अन्दर भुगतान करने, योजना के अन्तर्गत निर्धारित समय के बाद भी लम्बित भुगतान वाले प्रकरणों की जांच करते हुए सम्बन्धित कर्मियों/अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीजल्स-रूबेला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए रूद्रपुर में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 12 प्रतिशत कम लक्ष्य प्राप्त होने के कारण छूटे हुए बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण करने हेतु पुनः कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी न दे पाने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बैठकों में पूर्ण जानकारियों एवं कार्य योजनाओं के साथ बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी एसके साह ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 526020 लक्ष्य के सापेक्ष 547522 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जोकि लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अमिता उप्रेती, डाॅ सुनीता रेतूड़ी, डाॅ अविनाश खन्ना आदि उपस्थित रहे।