‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने की शुरुआत

0
857

जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्वयं सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान परिसर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिले के सभी जिलास्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम मुख्यमंत्री की पहल पर जिले 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि, “हम अपने परिवेश को जितना स्वच्छ रखेंगे, हम उतने ही स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने मे हम सबकी भागीदारी होना आवश्यक है, स्वच्छता के लिए आम आदमी मे स्वच्छता की भावना उत्पन्न कराना जरूरी है ताकि लोग अपने घर व उसके आस-पास का कूडा निश्चित स्थान पर ही डाले।”

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। कार्यक्रम को और अधिक कारगर बनाने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को तहसीलो का नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। इसके बाद सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को कलेक्ट्रेट में सफाई हेतु 03 दल बनाये गये।

पीडी डीआरडीए/परियोजना प्रबन्धक स्वजल हिमांशु जोशी ने बताया कि, “16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी शासकीय व गैरशासकीय विद्यालयों मे शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रतिदिन प्रार्थना के समय स्वच्छता की शपथ तथा स्वच्छता पर दैनिक चर्चा की जायेगी। 17 सितम्बर को समस्त कार्यालयो मे सेवा दिवस मनाया जायेगा। साफ-सफाई व स्वच्छता पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 3 कार्यालयो को पुरस्कृत किया जायेगा।”

जिले के सभी शासकीय व गैरशासकीय स्कूलो एवं मदरसो, महाविद्यालयो, व्यसायिक प्रशिक्षण संस्थानो मे सफाई अभियान चलाने के साथ वाद-विवाद, पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा ।जिसमे विजेता छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया जायेगा।

18 सितम्बर को स्वच्छ शक्ति दिवस के रूप मे समस्त ग्राम पंचायतो मे महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी कार्यकत्रियो व समस्त ग्राम वासियो द्वारा ग्राम पंचायतो मे साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। बच्चो को साबुन से निरंतर हाथ धुलाई कराकर आदत बनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। 19 सितम्बर को सैनिक दिवस के रूप मे भूतपूर्व सैनिको से सहयोग प्राप्त करते हुए अभियान चलाया जायेगा। 20 सितम्बर को स्वच्छ खेल दिवस के रूप मे खेलो के आयोजन के माध्यम से स्वच्छता की भावना का विकास किया जायेगा।

बताया कि 21 सितम्बर को स्वच्छ कंपनी दिवस के रूप मे सिडकुल मे विभिन्न कंपनी परिसर मे स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। 22 सितम्बर को स्वच्छ अस्पताल दिवस के रूप मे जनपद के सभी सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालो मे विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा व प्रत्येक चिकित्सालय द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनाई जायेगी। जबकि 23 सितम्बर को स्वच्छ जल दिवस के रूप मे जनपद के आॅनलाइन जल श्रोतो का जियोटैगिक का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

वहीं 24 सितम्बर को सभी ग्राम पंचायतो, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो मे स्वजल परियोजना की ओर से व्यवहार परिवर्तन हेतु जागरूक किया जायेगा। 25 सितम्बर को प्रत्येक कार्यालयो व ग्राम पंचायतो में साफ-सफाई अभियान चलाये जायेंगे। 26 से 30 सितम्बर तक सभी सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। 1 अक्टूबर को जनता के सहयोग से सभी नगर निगम, नगर निकायो मे स्वच्छ शहरी निकाय दिवस मनाया जायेगा। 2 अक्टूबर को स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि पखवाडे मे आयोजित कराये गये प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।