जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में चारधाम आॅल वेदर रोड़ से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चारधाम आॅल वेदर रोड को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए इससे जुड़े कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचडीआईसी, बीआरओ, राजस्व, वन एवं लोनिवि के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को आॅल वेदर से संबंधित भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण, मुआवजा निर्धारण जैयों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा तथा परिवहन मंत्रालय द्वारा नियुक्त कंसलटेंट एजेंसियों को अपने पर्याप्त प्रतिनिधि नियुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि आॅल वेदर रोड़ से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कंसलटेंट एजेंसी को मुख्यालय में भी अपने उच्च स्तर के प्रतिनिधि नियुक्त करने के निर्देश दिए है, जिससे समय-सयम पर आॅल वेदर रोड़ से जुड़े कार्यों की माॅनिटरिंग की जा सके।