खनन खोले जाने के बाद डीएम ने किया कार्यों का निरीक्षण

0
742

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने वन विकास निगम द्वारा रवासन नदी में खोले गये खनन कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कांगड़ी गांव में गंगा नदी का निरीक्षण कर खनन कार्यों के लिए कल से सीमांकन कार्य शुरू किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने रवासन नदी में चल रहे खनन कार्योंं के नियमानुसार संचालित किए जाने को लेकर वन विभाग, वन निगम, परिवहन और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर खनन सामग्री ढुलान के लिए खड़े वाहनों के कागजों का भी अवलोकन किया। इसमें वाहनों के प्रवेश पास, लगाए जाने वाले चक्करों की संख्या, प्रवेश और निकासी का समय, वाहनों की फिटनेस, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र आदि की जांच की।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी खनन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किए जाने की सम्भवना को खत्म करने के लिए निर्धारित प्रवेश और निकासी मार्ग के अलावा अन्य किसी भी रास्ते को बंद रखा जाए। जो भी सामग्री खनन के उपरांत बाहर आ रही है उसका सही वजन हो यह सुनिश्चि किया जाए। जिलाधिकारी ने रवासन नदी से होने उठने वाली खनन सामग्री के सामग्री माप-तोल केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां कम्प्यूटर द्वारा वजन तथा अन्य सभी डाटा मानिंग गार्ड एप के माध्यम से फीड करने के बाद ही सामग्री लदे वाहनों को बाहर जाने दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यहां चल रही कार्य प्रणाली को संतोषजनक बताया।

इसके बाद कांगड़ी में गंगा नदी पर शुरू होने वाले खनन कार्योे का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। उन्होंने नदी क्षेत्र में कल से सीमांकन कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम मनीष सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शैलेष तिवारी, उपनिदेशक खनन विभाग सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।