पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

0
616

गोपेश्वर,  लोक सभा चुनावों के लिए सभी मतदान पार्टियों को दुग्ध संघ केंद्र सिमली एवं पुलिस मैदान गोपश्वर से रवाना किया जाएगा।  जिला निर्वाचन चमोली अधिकारी स्वाति भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया ने मतदान पार्टियों रवानगी स्थल दुग्ध संघ केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान पार्टियों के रवाना करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए।

लोक सभा चुनाव के लिए थराली विधान सभा क्षेत्र की 171 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की 178 पोलिंग पार्टियों को सिमली से रवाना किया जायेगा। जबकि बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पोलिंग पार्टियां पुलिस मैदान गोपेश्वर से रवाना की जायेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सात किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी वाले जिले के सभी 13 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां नौ अप्रैल को पुलिस मैदान गोपेश्वर से ही रवाना की जाएगी, जबकि 10 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग व थराली के सभी मतदेय स्थलों के लिए दुग्ध संघ केंद्र से होंगी। कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को गोपेश्वर स्थित स्ट्राॅग रूम से एक दिन पहले सिमली स्थित वितरण केंद्र पर लाया जायेगा। उन्होंने सिमली में ईवीएम व वीवीपैट को विधानसभा वाइज रखने तथा ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इस दौरान एआरओ देवानन्द शर्मा, ईई लोनिवि डीएस रावत, नायब तहसीलदार मानवेंद्र बत्र्वाल, एआरटीओ एलविन राॅक्सी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, ईओ नगर पालिक आरएस राणा आदि मौजूद थे।