लोस चुनाव : डीएम ने की शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक

0
639

रुद्रपुर,  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा सभी बूथों को माॅडल बनाने के लिये उनमें शौचालय, पानी, विद्युत, रैम्प, वृद्धजनों के लिये बैठने आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। बूथ पर भोजन माताओं को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित बूथ पर पोलिगं पार्टियों को भोजन आदि की व्यवस्था समय से हो सकें।

उन्होंने कहा कि बूथ के 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टियों का कोई भी बैनर, पोस्टर नहीं होना चाहिए इसके लिये स्थान अभी से चिह्नित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्वयंसेवक नियुक्त किये जायें जो वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग जनों आदि की सहायता करेगें। उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर कोई भी समस्या है, तो वे सम्बन्धित एआरओ से वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, उप जिला अधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, मुन्ना लाल सरोज, प्रेमा बिष्ट, सुषमा, हवलदाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।