किसानों के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

0
735

रुद्रपुर। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कहा कि किसानों के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। इसलिए किसानों से जुड़े सभी कार्यो को गंभीरता से लिया जाए और उसका निराकरण भी किया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषक बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और सरकार की मंशा है 2022 तक किसानो की आय दोगुनी हो। इसके लिए किसानो को पारम्परिक खेती के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, रेशम उत्पादन, मत्स्य पालन, पाॅली हाउस, फूलो की खेती आदि पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक मधुसूदन सुमन को निर्देश देते हुए कहा फसल बीमे की जो धनराशि बैंको द्वारा किसानों के खातें से काटी जाए, उसकी सूचना किसानो को मिलनी चाहिए। साथ ही किसान जितनी भूमि में गेहू या धान की पैदावार करता है, उसका आंकलन करते हुए किसान से बीमे की प्रीमीयम राशि ली जाए।
जिलाधिकारी ने कृषको से कहा वे बैंको द्वारा लिये गये ऋण को समय से जमा कर 03 प्रतिशत तक लाभ ले सकते है। कहा कि सरकारी चीनी मिलो को नुकसान से उबारने के लिए किसानों को गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छे बीजों के प्रयोग के साथ-साथ गन्ने की बुआई ट्रंच विधि से करे ताकि गन्ने की पैदावार बढ़ सके।
डॉ. नीरज ने किसानो से कहा मण्डी समिति के जो कर्मचारी ठीक कार्य नही कर रहे है, उसकी शिकायत करे ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होने कहा मण्डी समिति मे ठीक कार्य हो इसके लिए उप जिलाधिकारियो को नोडल अधिकारी बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा जो किसान अपना उत्पाद मण्डी मे लाता है, उसकी खुली बोली लगाई जाए। उन्होने कहा मण्डी के अन्दर जो गाड़िया आएंगी उसका नम्बर रजिस्टर मे दर्ज किया जाए साथ ही सभी मण्डियो मे सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा ताकि मण्डी मे होने वाली गतिविधियो व बिचैलियों पर नजर रखी जा सके।
डीएम ने कहा कही पर घटतौली की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ गम्भीर कार्रवाई की जाएगी। 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है सभी कृषक बन्धु स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपना सहयोग दें। इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा धान क्रय केन्द्रो मे अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होने कहा सभी क्रय केन्द्रो पर समयबद्ध तरीके से आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाएंगी।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा सरकार की मंशा के अनुसार किसानो की आय बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा गन्ना बीज बदलाव योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 01 करोड रुपया रखा गया है।
उन्होंने कहा इस योजना मे मनरेगा से भी डबटेलिंग कराई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एलडीएम मधुसूदन सुमन, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, एसडीएम विनोद कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त धर्मवीर सिंह, कृषक जगदीश सिंह, सुक्खा सिंह, प्रीतम सिंह, सतेन्द्र चैधरी दर्शन सिंह, सुरजीत डाबरा, भूपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक अधिकारी व कृषक उपस्थित थे।