सभी शैडो व प्लॉटों के खाली एवं ध्वस्तीकरण करने के निर्देश

0
756
हल्द्वानी, समाज कल्याण के अन्तर्गत आवंटित प्लाॅटों एवं शैडोंं पर गैर औद्योगिक कार्योंं में प्लाॅट का उपयोग होने पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सभी शैडो एवं प्लाॅटों को खाली एवं ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए। ये निर्देश उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक मेें दिए।
सुमन ने कहा कि, “उद्योगों एवं उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें। औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार सभी विभाग आपसी तालमेल एवं उद्योगपतियों एवं उद्यमियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए काम करें।”
बैठक में उद्यमियों ने पावर हाउस से नरसिहतल्ला कमलुवागांजा की सड़क का सुधारीकरण की मांग पिछले महीने रखी थी। सुमन ने कहा, “इस सड़क का टैन्डर प्रकिया पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। बैठक में उद्यमियों ने रामनगर के तेलीपुरा चिल्किया रोड के चौड़ीकरण की मांग रखी।” रामनगर के सहायक अभियन्ता ने बताया कि, “इस रोड के चौड़ीकरण क प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।”
उन्होंने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार को निर्देेश दिए कि, “वह सभी विभागों एवं उद्यामियों के बीच प्रभावी समन्वय की भूमिका में कार्य करें एवं एकल विन्डो सिस्टम को और प्रभावी एवं क्रियाशील बनाएं। सुमन ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी महत्वपूर्ण हैंं। लिहाजा इन महकमों के अधिकारी आपसी तालमेल से उद्यमियों के हितों में कार्य करें।” उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग औद्योगिक क्षेत्रों में जब भी विद्युत की रोस्टिंग करें तो उसकी जानकारी उद्यमियों को अवश्व दी जाए।