गंगा दशहरा के स्नान पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने के डीएम ने दिए निर्देश

0
748
हरिद्वार,  जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि, “गंगा दशहरा के स्नान पर्व के अवसर पर वर्तमान में यात्रा सीजन होने के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों में अवकाश होने के फलस्वरूप और अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के जनपद हरिद्वार में आवागन को दृष्टिगत रखते हुए स्नान पर्व को निरापद सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती देश एवं प्रदेश में अवांछनीय तत्वों आंतकवादी, माओवादी गतिविधियों एवं विगत वर्षो में हरिद्वार रेलवे स्टेशन एवं धार्मिक स्थलों में विस्फोट कार्यवाही करने की प्राप्त कथित धमकियों के दृष्टिगत उक्त स्नान पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद मे विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।”
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी तैनात मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन एवं सेक्टरों में तैनात पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें।
मजिस्ट्रेट ड्यूटी 11 जून से सांय 04ः00 बजे से आरम्भ होकर स्नान पर्व समाप्ति तक अनवरत जारी रहेगी। भगवत किशोर मिश्रा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार को सम्पूर्ण जनपद की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओवर आल प्रभारी नियुक्त किया गया।  नगर मजिस्टेªट जगदीश लाल  सम्पूर्ण नगर क्षेत्र हरिद्वार की कानूनी एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओवर आल प्रभारी होंगे।