पत्थर गिरने की जानकारी पर दो किमी पैदल चलकर टिफिन टॉप पहुंचे डीएम

0
999
पत्थर गिरने
-भू वैज्ञानिक को प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश
नैनीताल, टिफिन टॉप की पहाड़ी से ‘डॉर्थी सीट’ के नीचे पत्थर गिरने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को भू-वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक अमले के साथ टिफिन टॉप की पहाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।
टिफिन टॉप की पहाड़ी से पत्थर गिरने की जानकारी मिलने पर सोमवार काे डीएम बंसल लवर्स प्वांइट से लगभग दो किमी पैदल चलकर टिफिन टॉप पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। उन्होंने पहाड़ों के सम्बन्ध में भू-वैज्ञानिक रवि नेगी तथा स्थानीय नागरिकों से महत्वपूर्ण जानकारियां ली और भू-वैज्ञानिक को एहतियात के तौर पर किये जाने के लिये आवश्यक कार्यों तथा पहाड़ी से पत्थर गिरने के संभावित कारणों की प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अंडर लाइन जियोटेक्निकल इंनवेस्टीगेशन के लिए शासन को भेजी जायेगी। इसके बाद शासन से विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण करेगी तथा इस स्थान के संरक्षण के लिए शासन से अपनी सिफारिश करेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार, भू-वैज्ञानिक रवि नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेष कुमार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।