जिलाधिकारी ने फसल काटकर करी क्राप-कटिंग की शुरुआत

0
1716

बागेश्वर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने महिलाओं के साथ खेत में क्रापकटिंग की धान की फसल काटकर शुरुआत की। इस मौके पर जिलाधिकरी ने ग्राम बिलौनासेरा में धान की फसल पर क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कृषि एवं सांख्यकीय विभाग द्वारा बिलौनासेरा के निवासी दीवान सिंह पुत्र राम सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर नियमानुसार सी.सी.र्इ. एग्री एप के माध्यम से क्राप कटिंग का प्रयोग किया। इस मौके पर क्राप कटिंग के प्रयोग के लिए बनाये गये 30 वर्ग मीटर के प्लॉट में स्वयं धान की फसल दरांती लेकर कटाई की। उनके साथ उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी ने भी बनाये गये प्लॉट में धान की कटार्इ की तथा 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 09 किलो 750 किलोग्राम धान का उत्पादन हुआ है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में क्रप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पाद के आंकडे तैयार किये जाते है। इससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को बीमा योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही बताया कि पूरे जनपद में क्राप कटिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषकों व उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से कहा कि कृषि की ओर युवाओं को भी ध्यान देना चाहिए। कृषि होना अतिआवश्यक है उन्होंने दलहनी, अदरक, हल्दी आदि फसलें बोने का सुझाव देते हुए कहा कि इन फसलों को बोने से जहॉं एक ओर आजीविका के संसाधनों में बढोत्तरी हो सकती है वहीं दूसरी ओर इन फसलों को जंगली जानवरों द्वारा कम नुकसान पहुॅंचाया जाता हैं।