देहरादून,आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर शहर के नदी-नालों की साफ-सफाई, नव निर्माण, डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों को पनपने से रोकने तथा डम्पिंग एवं ट्रेचिंग स्थलों का जिलाधिकारी सी रविशंकर ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सभी कार्यों को युद्धस्तर पर चलाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने स्थलीय निरीक्षण का आरम्भ प्रभात सिनेमा के पास मन्नूगंज लूनिया मौहल्ला में नगर निगम द्वारा किये जा रहे नालों की सफाई का कार्य स्थल से किया। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाते हुए मलबा उठान का काम शीघ्रता से पूरा करने को कहा। इस क्षेत्र के गिरासू भवनों में रह रहे लोगों को हटाने तथा भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के इस क्रम में तेल भवन के पास छोटी बिन्दाल नाले पर चल रहे सफाई एवं कूड़ा उठान के लिए नगर निगम द्वारा लगाये गये जेसीबी की कार्य प्रगति भी देखी तथा कूड़ा उठान का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शान्ति विहार गोविन्दगढ नाले की सफाई एवं नाले पर हुए अतिक्रमण के बारे में नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सम्बन्धितों के विरूद्ध अतिक्रमण की कार्रवाही आपदा अधिनियम के तहत करें ताकि जनहित के कार्यों में कोई अवरोध पैदा न हो सके। अनुराग नर्सरी चौक के पास बह रहे नाले में पड़े कूड़े तथा आवारा पशु एवं सुअरों को हटाने के साथ ही नाले के विस्तार एवं चैड़ीकरण के लिए नगर निगम एवं पेयजल निगम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
उन्होंने हिल व्यू काॅलोनी व एशियन स्कूल के पास कंजेस्टेड नाली को चैड़ा करने तथा साफ-सफाई व कूड़ा उठान कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को मानसून से पूर्व नदी नालों की साफ-सफाई कर इनसे प्राप्त कूड़े एवं गाद का निस्तारण युद्धस्तर पर करनें के निर्देश दिये। उन्होंने हरिद्वार बाईपास रोड पर नगर निगम द्वारा बनाये गये डम्पिंग जोन का भी निरीक्षण किया। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में एकत्रित किये जा रहे कूड़े का तत्काल निस्तारण करने तथा वहां पर चाहरदीवारी का निर्माण करने को कहा।
निरीक्षण के अन्तिम पड़ाव में जिलाधिकारी ने कण्डोली स्थित सिंचाई विभाग को नदी में बनाये जा रहे वायरके्रट तथा नदी किनारे स्पोटिंग वाॅल बनाये जाने के निर्देश ताकि उन स्थानों पर बसे निवासियों की भूमि कटान रोकने एवं भवनों को क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना से रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान हिल व्यू कालोनी एशियन स्कूल क्षेत्र के वासिदों ने जिलाधिकारी को उनके क्षेत्र में हो रहे नदी नालों के अतिक्रमण एवं विगत वर्ष हुए नुकसान की भी जानकारी दी।