सच्ची लगन से हासिल किया जा सकता कोई भी मुकाम : डीएम

0
1519

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड दशोली के राजकीय इंटर कालेज टंगसा में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया कहा कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो यदि सच्ची लगन है, तो जिंदगी में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
राइका टंगसा में शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पूरी लगन व मेहनत करने को कहा। कहा कि पढाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी भाग लेकर आगे बढें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक संघ की ओर से जो भी समस्याऐं रखी गयी है उनके निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। कहा कि विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु माध्यमिक शिक्षा को भी अवगत कराया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, विद्यालय परिसर तथा मध्याह्न भोजन कक्ष का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भोजन माताओं से मध्याह्न भोजन के मिन्यू के बारे में जानकारी लेते हुए कक्ष में रखे चावल व दाल की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में कीचन गार्डन तैयार करने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में कीचन गार्डन हेतु बीज आदि का पूरा सहयोग भी दिया जायेगा। इस मौके जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में चंदन का पौध रोपण भी किया।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा, प्रधानाचार्य डीएल भारती, सीएचओ नरेन्द्र यादव, एसीएओ जीतेन्द्र भाष्कर, ग्राम प्रधान टंगसा सुनीता देवी, ग्राम प्रधान कनूठ इन्द्रा देवी आदि मौजूद थे।