अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

0
526

देहरादून, एस.ए. मुरूगेशन जिलाधिकारी व निवेदिता कुकरेती कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव को सुरक्षित एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिये कोतवाली नगर व थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत 3 मतदान केंद्रों, व थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत 2 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने मतदान केन्द्रों मे बने बूथों में प्रवेश व निकास के रास्तों के बारे में जानकारी ली, मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टियों के रहन सहन, पीने के पानी, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था व बूथों में साफ- सफाई से सबन्धित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश दिये।

मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगो के लिये रैम्प निर्मित करने के निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के सम्बन्ध में अधीनस्थों दिशा निर्देशित कर समय से व्यवस्थाएं पूरा करने को बताया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।