पालयट प्रोजेक्ट की तर्ज पर हो सांसद आदर्श ग्राम का विकास: डीएम

0
696
 रुद्रपुर,  सांसद आदर्श ग्राम में भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की संभावनाएं तलाशने के लिए जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए पालयट प्रोजेक्ट के तौर पर सांसद आदर्श ग्राम बग्घा चैवन व सरपुडा का चहुमुंखी विकास के लिए निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकास करने तथा विकसित मॉडल के रूप में अन्य ग्रामों में भी अनुसरण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को बग्घा चैवन/सरपुड़ा में बैंक शाखा स्थापित करने के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर एएनएम की स्थायी नियुक्ति करने तथा एएनएम सेंटर का विधिवत उद्घाटन करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये।

डाॅ नीरज खैरवाल ने सांसद आदर्श ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को तथा काॅमन सर्विस सेंटर खोलने के निर्देश ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिये। डाॅ खैरवाल ने चिकित्सा, शिक्षा, पूर्ति, बाल विकास, कृषि व रेखीय विभागों के अधिकारियों को विभिन्न विकास परक कार्यों, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा सहित दैनिक आवश्यकता वाले निर्धारित बिन्दुओं पर एक सप्ताह के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किये जा रहे कार्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा प्रत्येक विभाग के प्रमुख की जवाबदेही फिक्स की जाएगी। उन्होंने घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करने तथा सर्वेक्षण कार्य में पूरी सावधानी बरतने व प्रत्येक परिवार का डाटा सुरक्षित रखते हुए फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। बढ़ती गरमी व मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों में होने वाली बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चिकित्सा तथा बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने तथा टेक होम राशन के साथ ही जिंक/ओआरएस घोल वितरित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव के बिना पूर्वानुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा जनपद मुख्यालय छोड़ने को गंभीरता से लेते हुए एआर कॉपरेटिव का तत्काल स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।