मनरेगा मजदूर के खाते लिंक की प्रगति पर डीएम सख्त

0
1009

मनरेगा मजदूर के खातों में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी रंजना ने कहा कि 25 जुलाई से सभी बैंक शिविर आयोजित करके मैपिंग कार्य प्रारंभ करें। इस दौरान सीडीओ को शिविरों की तिथि उपलब्ध कराने को कहा, डीएम ने अपने कार्यालय सभागार में बैंकर्स के साथ मनरेगा मजदूरों के खातों के आधार पर मैपिंग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि गलत नाम के कारण या आधार कार्ड का सही नंबर अंकित न होने के कारण जिन खाता धारकों के आधार मैपिंग नहीं हो पा रही है उनके खातों की मैपिंग कराएं।

जिलाधिकारी ने आधार सिडिंग से वंचित मनरेगा मजदूरों को विकास खंड स्तर से कंसलटेंट फॉर्म प्राप्त करके खाता लिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि आधार मैचिंग में आ रही कमियों को शिविर के माध्यम से दूर करने को कहा। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो खाते सीवीएस ब्रांच पोस्ट आफिस में नहीं हैं उनकी सूची उपलब्ध कराएं।

डीएम ने अग्रणी बैंक अधिकारी को हर बैंक शाखा की मॉनिटरिंगकर आधार मैपिंग की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीडीओ एसएस पांगती ने बैंकर्स को आधार सीडिंग व आधार मैपिंग में तेजी लाने को कहा।