डीएम को औचक निरीक्षण में बीस कर्मचारी अनुपस्थित मिले

0
571

पौड़ी,  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद मुख्यालय में स्थित मण्डलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी गर्ब्याल ने मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह एवं उपजिलाधिकारी के सहयोग से बुधवार को जिला मुख्यालय में स्थित मण्डलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता लोनिवि गढ़वाल कार्यालय में मुख्य अभियन्ता सतेन्द्र शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता सचिन कुमार, वरिष्ठ सहायक संदीप सिंह, अनुसेवक लक्ष्मण सिंह व जगमोहन, कनिष्ठ सहायक दीपक सिंह जबकि अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि गढ़वाल कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुरलीधर रतूड़ी, कनिष्ठ सहायक सरदीप सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता होरी लाल, वेयक्तिक सहायक मुकेश भट्ट, सफाई नायिका मुन्नी देवी अनुपस्थित पाये गये। वहीं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल पौड़ी कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह तोपाल, कनिष्ठ सहायक सीताराम, अनुसेवक पदमेन्द्र सिंह रावत अनुपस्थित मिले।

अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम पौड़ी कार्यालय में प्रधान सहायक हरेन्द्र कुमार भट्ट, नियमित फील्ड कर्मचारी रूपचन्द, पूरण सिंह पंवार व शिव चरण सिंह पटवाल, मुख्य अभियन्ता पेयजल निगम पौड़ी कार्यालय में भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दलीप सिंह नेगी एवं कनिष्ठ सहायक विशाल अनुपस्थित पाये गये, जिनका स्पष्टीकरण तलब किया गया।