शाही शादी के आयोजन के लिए गठित निगरानी दल की डीएम ने ली बैठक

0
576
गोपेश्वर, जोशीमठ औली में बुधवार को जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने औली में आयोजित शाही विवाह समारोह के लिए गठित निगरानी दल के सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दैनिक गतिविधियों की रिपोर्ट का अवलोकन कर समीक्षा की। स्वाति ने निगरानी दल को 28 जून को औली का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर फाइनल रिपोर्ट संकलित करने के निर्देश दिए हैंं।
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार औली में एनआरआई कारोबारी और सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता बंधुओं के बेटों के शादी समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन ने निगरानी टीमें गठित की थीं। यह शाही शादी समारोह 18 से 22 जून तक चला। इसमें कारोबारी गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शादी हुई। पूरे विवाह समारोह के दौरान निगरानी टीमों ने औली में डेरा डालकर हर गतिविधि पर नजर रखते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की है। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि विवाह समारोह के आयोजन से पर्यावरण को पहुंचे नुक्सान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में नगर पालिका जोशीमठ से औली में साफ-सफाई कराने एवं अभी तक सफाई व्यवस्था में लगे वाहन, कर्मचारियों एवं एकत्रित कूड़े के संबध में पूरी रिपोर्ट प्राप्त की गई। उन्होंने वन विभाग को औली में नगर पालिका के कूड़ा हटाने के बाद निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शादी के लिए उपयोग में लाए गए रूम हीटर, जनरेटर्स, गैस स्टोब अन्य विद्युत उपकरणों की भी पूरी रिपोर्ट मिल चुकी है।
लाेक निर्माण विभाग को आयोजन के दौरान हैलीपैड, सड़क और अन्य कार्यो में जेसीबी का उपयोग न होने एवं सड़क को किसी प्रकार की कोई क्षति न होने का प्रमाण पत्र भी देने को कहा गया। तहसीलदार जोशीमठ को शादी समारोह के दौरान प्रतिदिन उपस्थित मेहमानों और मजदूरों की संख्या एवं आवासीय व्यवस्था की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
डीएम ने कहा कि, “समारोह की सभी गतिविधियों की वीडियो, फोटोग्राफ सहित पूरी रिपोर्ट उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि औली में विवाह समारोह को लेकर एनआरआई कारोबारी गुप्ता बंधुओं ने प्रशासन के पास सिक्योरिटी मनी जमा की है।”