डीएम ने लगाई पाठशाला

0
1293

अल्मोड़ा, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का गुणात्मक सुधार लाने व अव्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय स्यालीधार व राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर वह खुद भी टीचर की भूमिका में आ गईं। खुद ही छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर पहुंचकर दशमलव, भिन्न सहित प्रतिशत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार में जहां टीचर के तौर पर छात्रों से पढ़ाई की जानकारी ली। इस मौके पर छात्रों ने जब दशमलव, भिन्न व प्रतिशत सहित क्षेत्रफल के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया तो डीएम खुद ही टीचर बन गईं। उन्होंने खुद ही चाक उठाई और सभी सवालों को लगाकर समझाया। इस मौके पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बारे में प्रधानाचार्य से जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि वह इसकी एक रिपोर्ट तैयार कराकर भेजे।

भोजन व नाश्ते में बिस्कुट की मात्रा कम पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।