बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गोहरीमाफी का डीएम ने किया दौरा

0
677

ऋषिकेश,देहरादून जिले के तहसील ऋषिकेश अंतर्गत गोहरीमाफी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम एसए मुरुगेशन ने सोमवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अपने अधिनस्थों को बाढ़ की चुनौतियों से निपटने और क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।

सोमवार की दोपहर में डीएम रायवाला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी पहुंचे। भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों वासियों को भोजन एवं राहत सामग्री पहुंचाने के लिए तमाम मुकम्मल प्रयास किए जायें, साथ ही उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नुकसान का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने जलभराव वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, जल संस्थान, पेयजल, सहित सभी विभागों से अपने अपने स्तर से सुधारीकरण के कार्यों में पूरजोर ताकत के साथ बाड़ प्रभावित लोगों कोई संकट की घड़ी से शीघ्र अति शीघ्र निकालने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।