उत्तरकाशी रेप केस में पुलिस को मिली कामयाबी,डीएनए सैंपल पॉजिटिव

0
923

जनपद उत्तरकाशी के कुंडा में मासूम बच्ची की रेप और हत्या मामले में उत्तराखंड के एक और सफलता हाथ लगी है। फॉरेंसिक लैबोरेटरी, की रिपोर्ट आने के बाद केस को और मजबूती मिली है।

आपको बतादें कि मृतका केअंगों से डॉक्टरों के पैनल द्वारा लिये गये सैम्पल परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेजे गये थे। साथ ही न्यायालय के सामने लिये गये आरोपी मुकेश लाल के खून सैम्पल एवं कपड़े- पैंट, शर्ट, अंडरवियर आदि भी फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेजे गए। क्राइम सीन से प्राप्त खून लगी मिट्टी व पत्थर आदि के सैम्पल परीक्षण हेतु फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेजे गए।

फॉरेंसिक लैबोरेटरी से आई रिपोर्ट ने बीते बुधवार यानि 29 अगस्त को न्यायालय भेजी गयी। माननीय न्यायालय के समक्ष ही रिपोर्ट को खोला गया। फॉरेंसिक लैबोरेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक-

  • वजाइनल स्मियर्स में मृतका का खून एवं आरोपी का डीएनए पाया गया है।
  • मृतका के कपड़ों में जो फ्लूइड के निशान पाए गए हैं वो आरोपी के डीएनए से मैच कर गए हैं।
  • आरोपी मुकेश लाल की अंडरशर्ट में भी मृतका का खून पाया गया है।
  • इसके अलावा क्राइम सीन से मिले खून लगी मिट्टी व पत्थर के जो सैम्पल भेजे गए थे, उनका डीएनए भी मृतका से मैच कर गया है।
  • क्राइम सीन से जो बाल के नमूने लैब भेजे गए थे उनका डीएनए आरोपी मुकेश लाल से मैच कर गया है।

अशोक कुमार आईपीएस, एडीजी लॉ एंड ऑडर ने बताया कि डीएनए एक पुख्ता सबूत है। मुझे भरोसा है कि यह ट्रायल में भी स्ट्रांग केस रहेगा। जल्दी से जल्दी इस केस में चार्जशीट दायर कर दी जाएगी।