थराली विस उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम दस करेंगे नामांकन

0
793

देहरादून। उत्तराखण्ड के थराली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ जीतराम दस मई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डाॅ इन्दिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूदगी में नामांकन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस मई को प्रातः साढे दस बजे थराली में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में सहित पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्यों सहित वरिष्ठ नेतागण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में प्रतिभाग करने के उपरान्त थराली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाएं करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी वरिष्ठ नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में बड़ी संख्या में थराली पहुंचने का आह्वान किया है।