डॉक्टरों के ग्रुप ने लंडौर के स्कूली बच्चों को बांटे ट्रेक-सूट और ऊनी कंबल

0
887

मसूरी। एनएससीबी, मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के 68 साथी डॉक्टर मसूरी हिल-स्टेशन में अपने 78वी सालगिरह बनाने के लिये आये। इस मुलाकात को खास बनाने के लिए इन लोगों ने लंडौर कैंट में सरकारी प्राथमिक विद्यालय, मसूरी के छात्रों को ठंड से बचने के लिए गरम ट्रैक-सूट और कंबल दिए।

बहुत ही छोटे से समारोह में, प्राथमिक विद्यालय के बीस छात्र सुबह लाइन बनाकर स्कूल में अपने सर उदित शाह के साथ खड़े मिले जिन्हें सर्दियों के चरम पर आने से पहले ही डॉक्टरों के इस ग्रुप ने गरम ट्रेक-सूट और ऊनी कंबल बाटे।

इस कार्यक्रम में कोई व्याख्यान नहीं थे, कोई भाषण नहीं केवल गरीब छात्रों के लिए कुछ करने की ललक थी। स्थानीय तौर पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आभा सैली, पूर्व प्रिंसिपल मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज और प्रोफेसर गणेश सैली ने कहा कि, ‘इस उम्र में ऐसा अच्छा काम करना काबिले तारीफ है, और यह एक ऐसी भावना है जो आगे बढ़ानी चाहिए। डॉक्टरों द्वारा किया गया यह नेक काम बहुत लंबा रास्ता तय करेगा। ‘

प्रिंसिपल मोहम्मद तस्लीम ने कहा कि, ‘ये उदार डॉक्टर अपने आदर्श वाक्य ‘पुनर्मिलित, पुनर्मिलन और पुनजागरण’ के लिए जीवित रहते हैं, जो इन छात्रों को याद रहेंगे और उम्मीद है कि वे अपने जीवन में भी इसे आगे बढ़ाऐंगे।’