देहरादून, पाइप लाइन से गैस की सप्लाई भारत मे कई राज्यो में चल रही है सबसे पहले गुजरात मे इस योजना का शुभारंभ हुआ था अब गेल गैस लिमिटेड ने पाइप नैचुरल गैस की शुरूआत उत्तराखंड में भी शुरू करने की की पहल की है, जिसके अंतर्गत अब राजधानी देहरादून समेत डोईवाला,कालसी ऋषिकेश,त्यूणी और विकासनगर समेत सात जगह शामिल हैं। इस परियोजना से 17 लाख की आबादी को फायदा पहुँचने का अनुमान है साथ ही इसके कनैक्शन की लागत कम होने के साथ अन्य विकल्प भी दिये गये है जिसे ग्राहक अपनी सुविधानुसार चुन सकता है।
गेल गैस लिमिटेड ने घरेलू गैस कनैक्शन प्राप्त करने के लिए विभिन्न विकल्प शुरू किए हैं और पंजीकरण की पड़ने वाली राशि को भी हटा दिया है। कम्पनी ने भुकतान करने के लिए कई विकल्प रखे हुए हैं जिससे सभी आय वाले लोगों तक इस योजना को पहुचायां जा सके। कम्पनी ने घरेलू पीएनजी कनैक्शन के लिए तीन विकल्प रखे हैं। पहले विकल्प में ग्राहक को कनैक्शन लेने से पहले पाँच हजार रुपये जमा करने होंगे जिसमे से चार हजार रुपये कनैक्शन समाप्त करने पर वापस उपभोक्ता किये जायेंगे जबकि हजार रूपये काट दिये जायेगे।दूसरे विकल्प गैस आपूर्ति शुरू होते ही प्रतिदिन उपभोक्ता से 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त कर के रूप में लिया जाएगा जो वापिस नही होगा। तीसरे विकल्प में कनैक्शन लेने के लिए उपभोक्ता के लिए एक अन्य विकल्प रखा गया है जिसमे उपभोक्ता 5 रुपये प्रतिदिन की ईएमआई के रूप में 1000 दिन तक अदा कर सकता है।
वी गौतम, जनरल मैनेजर, गेल गैस लिमिटेड ने कहा कि, गेल गैस लिमिटेड 3088 वर्ग किलोमीटर को करेगी, इस परियोजना में देहरादून,डोईवाला,कालसी ऋषिकेश, त्यूणी और विकासनगर जैसे सात स्थान शामिल किए गए हैं। पचास सीएनजी स्टेशनों और लगभग तीन लाख घरो को पाइप प्राकृतिक गैस सप्लाई से जोड़ा जाएगा।आठ साल में जिले में 900 इंच कि. स्टील और अमडीपीई नेटवर्क बिछाएं जायेगे साथ ही इस परियोजना से 17 लाख की आबादी को फायदा पहुँचने की उम्मीद है।
गेल कम्पनी द्वारा राजधानी देहरादून में पंजीकरण भी शुरू कर दिया है फलाहाल माथरावाला, बंजरावाला,सरस्वती विहार,दीप नगर,देराखास,निरंजनपुर,बसंत बिहार,इंदरा नगर में पंजीकरण चल रहा है जल्द ही पंजीकरण हो चुके ग्राहकों को कम्पनी कनैक्शन देना शुरू कर देगी।