दून पुलिस को मिला स्मार्ट पुलिस अवार्ड

0
890

बीते गुरुवार  को फिक्की (फेडरेशन आॅफ इंडियन चैंबर्स आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) ने फिक्की आडिटोरियम ,दिल्ली में आयोजित स्मार्ट पुलिस अवार्ड एंड कांफ्रेंस/अवार्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में   उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) को इस साल का फिक्की स्मार्ट पुलिस का अवॉर्ड  “रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट” के सम्बन्ध में दिया गया जिसमें सीपीयू की पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार को फिक्की की तरफ से  पुस्कृत कर सम्मानित किया गया।

 जिसमें श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार महोदया को पुलिस अधीक्षक (सीपीयू) नोडल अधिकारी को सड़क सुरक्षा एंव यातायात  प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये पुस्कृत किया गया जिसमें सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू)  को  देश के विभिन्न राज्यो के पुलिस बलों तथा अर्द्ध सैनिक बलो से प्राप्त 133 प्रविष्टियों में सें फिक्की द्वारा स्मार्ट पुलिस अवार्ड एंड कांफ्रेंस/अवार्ड सेरेमनी के लिए उत्तराखण्ड़ पुलिस के सिटी पेट्रोल यूनिट को चुना गया ।