अभिनंदन की वापसी पर कुछ ऐसा रहा देहरादून का माहौल

0
546

(देहरादून) बीते 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार हुए थे।जहां एक तरफ सारा देश पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर जोश में था वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ्तारी पर उदास भी था। बीते 27 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान दोनों तरफ जवाबी कार्रवाई को लेकर खबरें जोरों पर रहीं।

जहां एक तरफ शुक्रवार की सुबह से लोगों में अभिनंदन का स्वागत की तैयारी कर ली थी वहीं देहरादून में लगभग हर उम्र के लोगों ने टीवी पर इसका पूरा कवरेज देखा।

तरुण विहार में रहने वाली कमल बिष्ट ने हमें बताया कि सुबह लगभग 10 बजे हमने अपना टीवी खोल दिया था और टीवी की खबरों के साथ-साथ दिन के कामों की शुरुआत की।जितना जोश वाघा बॉर्डर पर लोगों में देखा जा रहा था शायद उतना ही जोश अलग-अलग शहरों में बैठे लोगों में भी देखा गया। कमल कहती हैं कि, “पहले अभिनंदन दिन में 2 बजे आने वाले थे फिर 4 चार बजे लेकिन उनको अपनी सरजमीं पर आते हुए देखने का मौका कोई भी छोड़ना नहीं चाहता था।”

वहीं अगर आप देहरादून के भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे की घंटाघर की बात करें तो वहां भी आज लोगों की भीड़ कम थी।हर कोई दुकानों के अंदर और सड़कों पर टीवी पर नजरें गड़ाए हुए था। शहर के कोने कोने में लोगों में अभिनंदन को वापस आते हुए देखने की लालसा थी और हर कोई केवल उस पल का इंतजार कर रहा कि विंग कमांडर वापस आएं।

घंटाघर पर दवा की दुकान पर काम करने वाले सुधीर ने हमें बताया कि, “आज सुबह से ही हमारे मेडिकल स्टोर पर टीवी चल रहा है और हम लगातार अभिनंदन की खबर देख रहे हैं।” आगे कहते हैं कि, “सभी न्यूज चैनल अभिनंदन की कवरेज कर रहे हैं औऱ हम भी पूरे धैर्य के साथ अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से अंदर आते हुए देखना चाहते हैं।”

पाकिस्‍तान ने एलओसी इलाके में अपने लड़ाकू विमान से घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्‍तानी विमान का मलबा पाक अधिकृत कश्‍मीर में मिला। इस दौरान भारतीय वायुसेना को एक मिग विमान का नुकसान हो गया। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारा एक पायलट लापता है। बाद में उसके पाकिस्‍तान में बंधक बनाए जाने की सूचना मिली। 28 फरवरी को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि, “पीस जेस्चर में हम भारतीय पायलट को कल वापस भेजेंगे”।