देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस निरस्त

0
708
ट्रेनें

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने रैक की कमी की वजह से देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 13010 दून एक्सप्रेस को आज मंगलवार को निरस्त कर दिया है। इसलिए यह ट्रेन बुधवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रैक की कमी की वजह से देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 13010 दून एक्सप्रेस को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है। इसलिए यह ट्रेन बुधवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को हावड़ा से ट्रेन 13009 का संचालन निरस्त किया गया था। इसके चलते यह रैक देहरादून नहीं पहुंच सका है।
वहीं,कोहरे की वजह से लखनऊ से गुजरने वाली लम्बी दूरी की कई ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है।
गौरतलब है कि कोहरे की वजह से लखनऊ मंडल से चलने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है जिससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं।