दून मेडिकल काॅलेज के रोगियों को अब मिल पाएगी सीटी स्कैन की सुविधा

0
562
लंबे अर्से से उत्तराखंड के प्रमुख चिकित्सक दून मेडिकल काॅलेज में रोगियों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 55 करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीन खरीदी जा रही है, जो काफी संवेदनशील है। इस मशीन में कई जांच एक-साथ हो सकेंगे, जो इसके आधुनिक होने का महत्वपूर्ण आयाम है।
दून मेडिकल काॅलेज में पिछले लगभग एक वर्ष से यानि गत 26 फरवरी,2019 को सीटी स्कैन मशीन खराब थी, इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तथा शासन को भेज दी थी लेकिन लगभग एक साल बिना सीटी स्कैन मशीन के बीता।
अधिकारियों की ओर से पीपीपी मोड को महत्व दिया जा रहा था, जिसके कारण मशीन खरीदने का मामला ढीला होता जा रहा था लेकिन रोगियों के काफी दबाव और उच्चाधिकारियों के प्रभाव के बाद अब मशीन खरीदने की कार्यवाही की जा चुकी है। विक्रेता कंपनी को जल्द सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। दून अस्पताल में सीटी स्कैन आ जाने से एक बार फिर से मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी।