दून पुलिस ने पकड़ी देसी शराब की पेटियां

0
687

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर/ नगर महोदय के नेतृत्व में बुधवार 05/07/17 को थाना कैंट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा किशन नगर चौक के पास से एक मैक्स पिकअप यूपी0 12 टी0 1785 में 50 पेटी अवैध देसी मसालेदार शराब बरामद की गई। चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। परिचालक की सीट पर बैठे व्यक्ति सुनील पुत्र जगन्नाथ निवासी 194 गांधीग्राम, कावली रोड, थाना कोतवाली नगर देहरादून को वाहन के साथ हिरासत मे लिया गया। उपरोक्त संबंध में थाना कैंट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

  • सुनील पुत्र जगन्नाथ निवासी- 194 गांधीग्राम, कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
  • बरामदगी:- 50 पेटी देसी शराब।

पुलिस टीम :-

  •  शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कैंट।
  • शंभू सिंह, चौकी प्रभारी बिंदाल।
  •  कॉन्स्टेबल अमित परमार, धनपाल।

एस0ओ0जी0 टीम :-

  • पी0डी0 भट्ट, एस0ओ0जी0 प्रभारी देहरादून।
  • कांस्टेबल प्रमोद कुमार,
  • कांस्टेबल चालक विपिन राणा।