डबल मर्डर का खुलासा

0
923

ऊधमसिंहनगर के किच्छा में बीते 27 दिसंबर की रात्रि को टीचर्स कॉलोनी में एक ही घर की दो महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही आनन फानन मे मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। हत्या के बाद से मृतक का पति अवतार फरार हो गया था। वैष्णो देवी से लौटे मनजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर अपने पिता अवतार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मनजीत सिंह की तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। जिसका खुलासा आज एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने किच्छा कोतवाली में किया। पुलिस के मुताबिक टीचर्स कालोनी में रहने वाली चरनजीत कौर अपने एक बेटे और बहू के साथ रहती थी, जबकि पति किसी कंपनी में काम करता था और बाहर ही रहा करता था कुछ दिन पहले बेटा मनजीत सिंह वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गया था, इसी बीच 27 दिसम्बर को अवतार सिंह शराब के नशे में घर पहुचा जहा पर बहु को अकेला देख ससुर की नीयत खराब हो गयी ओर उसके साथ जबरदस्ती करता रहा और बाद में प्रेस के तार से बहू मनजीत की गला दबा कर हत्या कर दी, आवाज सूनकर बाहर आई पत्नी चरनजीत कौर को भी उसी तार से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या के बाद अरोपी अवतार सिंह दरवाजे में ताला लगा कर फरार हो गया था। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, तब से पुलिस लगातार अरोपी की गिरफ्तार के लिए जगह जगह दबिस दे रही थी आज सुबह आरोपी को रुद्रपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका चरनजीत कौर के एक जोडी कुण्डल व मृतका भतीजे की पत्नी का एक मंगलसूत्र बरामद किया।
वही एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह को गिरफ्तार किया जा चूका है साथ ही पूछताछ में बहू के साथ रेप की बात सामने आई है मामले की जांच की जा रही है।