हल्द्वानी में दो हत्याओं से सनसनी

0
598
File Photo: Crime
हल्द्वानी,  हल्द्वानी में दो हत्याओं से सनसनी फैल गई। कैंची धाम क्षेत्र में बाबा की हत्या का मामला सामने आया जबकि कालाढूंगी में एक युवती की जली लाश मिली।
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है। मृतक बाबा केशर नाथ की उम्र 100 साल के करीब बताई जा रही है। बाबा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार बाबा 2004 से कैंची के जंगल में रह रहे थे। जिस स्थान पर बाबा रहते थे, उनके साथ उनका एक साथी भी रहता था। बाबा का साथी तीरथ सिंह भी घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर करीब एक लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। दूसरी और कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैल पोखरा सड़क किनारे एक युवती की जली हुई लाश मिली। युवती के शव की हालत देख लोग दहशत में हैं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार घटना  बीती रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। लोगों ने सुबह सड़क से 100 मीटर अंदर खेत में युवती की लाश देखी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।