मसूरी के होटल में मिला युवक और युवती का शव

0
921

मसूरी, थाना कोतवाली मसूरी को सूचना मिली कि कुलड़ी के होटल शिवा पैलेस के एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है अौर होटल कर्मी काफी देर से कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन कमरे में रुके व्यक्ती कोई जवाब नहीं दर रहे है।

सूचना पर थाना मसूरी से प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे व कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर कमरे में एक युवक और युवती के शव पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा, शवों की तलाशी लेने पर उनसे मिली पहचान पत्र के आधार पर मृतक युवक की पहचान अंग्रेज सिंह,निवासी गांधी कॉलोनी, फरीदकोट पंजाब अौर युवती की पहचान रानू, निवासी बाघापिरान, जिला मोगा, पंजाब, के रूप में हुई।

उक्त संबंध में पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों मृतकों के संबंध में फरीदकोट में गुमशुदगी दर्ज है। परिजनों ने बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था परंतु दोनों की शादी अलग-अलग हुई थी। होटल कर्मियों से जानकारी करने पर पता चला कि दोनों मृतक बुधवार शाम से उक्त कमरे में रूके हुए थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई। परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।