आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ में औपचारिक रूप से शामिल हुए द्रविड़

0
541

नई दिल्ली, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को औपचारिक रूप से आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ में शामिल किया गया है। द्रविड़ को तिरुवनंतपुरम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें एकदिनी मैच की शुरुआत से कुछ पल पहले हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।

इसी वर्ष जुलाई में आईसीसी की दुबई में हुई वार्षिक बैठक के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ में द्रविड़ के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर क्लेअरे टेलर को शामिल किया गया था। उस समय द्रविड़ भारतीय ए टीम को प्रशिक्षित कर रहे थे। इसलिए वह उस समय सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

द्रविड़ आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ में शामिल होने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर हैं। द्रविड़ से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुम्बले हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं। द्रविड़ (1996-2012) ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय मैच खेले हैं और कुल 24,177 रन बनाए हैं।