ऋषिकेश आईडीपीएल 500 बेड का कोविड हॉस्पिटल बंद, विभाग को सौंपा

0
634
आईडीपीएल

कोरोना काल के दौरान आईडीपीएल में केंद्र सरकार ने डीआरडीओ के सहयोग से बनाए गए 500 बेड के शहीद जसवंत सिंह रावत के नाम पर कोविड हॉस्पिटल के बेड सहित सभी आवश्यक सामान को उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसे राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के मरीजों के उपयोग के लिए भेजा जा रहा है।

ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट बीपी भट्ट ने बताया कि सामान आईडीपीएल मैं कोविड काल के दौरान स्वर्गीय जसवंत सिंह रावत के नाम पर बनाए गए 500 बेड के हॉस्पिटल के सामान को उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया। जहां से पूरे उत्तराखंड को यह सामान आवश्यकता अनुसार भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय की कोविड-19 हास्पिटल का निर्माण कोरोना काल के दौरान किया गया था ,लेकिन देश भर में कोरोना के घटते केस को देखते हुए 31 मार्च को उक्त हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है ।इससे पूर्व इस हॉस्पिटल का संचालन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के द्वारा किया जा रहा था। इसके बंद हो जाने के बाद उत्तराखंड सरकार को सौंपे गए हॉस्पिटल के सभी सामान को राज्य के सभी अस्पतालों को भेजा जा रहा है, जिसके अंतर्गत ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय को भी 50 बेड और आवश्यकतानुसार सामान भी दिया गया है।