दून वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता: सपनों में भरे जायेंगे रंग

देहरादून के आम नागरिकों तक पहुंचने के मकसद से, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएल), शहर में दून वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

अपने पहले अध्याय के इस मुकाबले की थीम, राज्य की प्राथमिकताओँ से मेल खाती है। इनमे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की संस्कृति, धरोहर और वन्य जीवों को कला के माध्यम से दर्शाया जायेगा।

इस प्रतियोगिता के लिये ऑनलाइन पंजीकरण शुरू है और तीन दर्जन से ज्यादा कलाकारों ने अब तक दून वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये अपनी रुचि दिखाी है।

इस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिये डीसीएसएल की टीम ने काफी काम किया है। सालों से ऋषिकेश की दीवारों को अपनी कला के नमूनों से निखारने वाले कलाकार मुकेश नेगी ने हाल ही में इस प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण कराया है, वो कहते हैं कि “अलग अलग क्षेत्रों के कलाकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिये यह एक अच्छा अनुभव साबित होगा। मैं अपने राज्य की राजधानी की वीरान दीवारों को रंगो से निखारने के लिये काफी उतसाहित हूं।”

 

हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों के लिये एक तीस फीट की दीवार कैनवास का काम करेगी। इसके लिये कोई समय सीमा नही है। फिलहाल, दर्शन लाल चौक और यमुना कॉलोनी की दीवारों को रंगों से जीवंत करने के लिये 18-30 साल की उम्र के दर्जन भर कलाकारों ने अपने पेंट और ब्रश उठाये हैं।

डीईओ, गणेश पांडे, ने न्यूजपोस्ट से बात करते हुए कहा कि “बड़ी संख्यां में लोग फार्म भर रहे हैं, और इस उत्साह से हमे काफी बल मिल है।डीएससीएल के वरिष्ठ अधिकारियों का एक पैनल इन सब में से सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चुनाव करेगी, और उस कलाकार को 26 जनवरी 2020 को पुरस्कृत किया जायेगा।”

पहले इनाम के तौर पर विजेता को 75,000, द्वितीय पुरस्कार 50,000 और तृतीय पुरस्कार 25,000 रुपये का मिलेगा। वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को शहर की बेजान दीवारों में रंगों से जान लाने के लिये एक सर्टिफिकेट मिलेगा।

Doon Wall Painting Competition 2019 Google forms