विदेश भेजने के नाम पर नौ लाख की ठगी

0
986
सितारगंज के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर शातिर ने करीब नौ लाख रुपये ठग लिए। लम्बे समय से युवक को टालमटोल करने पर ही युवक को अहसास होने लगा जिसके बाद युवक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मामला कौंधा  गांव का है, हरजीत सिंह पुत्र महेंद्र  सिंह, ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम इटोवा निवासी एक आरोपी ने उसके बेटे पवनप्रीत सिंह को विदेश भेजने के नाम पर झांसे में लिया। साथ ही पैसों की डिमांड की। इस पर युवक ने अप्रैल 2016 में एक लाख और जून में चार लाख रुपये उसको दे दिए। जब पवन ने विदेश भेजने में हो रही देरी का कारण पूछा तो उसने और धनराशि की मांग की। शक होने पर युवक ने ठगी के मामले की पंचायत कराई।
आरोपी ने दबाव बनने पर पूर्व में की गई औपचारिकता का बहाना बनाकर तीन लाख से अधिक रकम युवक से और झटक ली। ठगी के मामले में नानकमत्ता स्थित ग्राम जरासु प्रतापपुर निवासी एक बिचौलिया भी शामिल रहा। इसके बाद भी जब आरोपी ने युवक को विदेश नहीं भेजा, तो उसने रकम वापस करने का दबाव बनाया। जिस पर आरोपी ने पीएनबी बैंक के ढाई लाख रुपये के दो चेक दे दिए। जबकि खाते में रकम नहीं थी। इससे युवक भड़क गया और आरोपी के पास पहुंचा। आरोपी ने दोबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि ठग ने उससे आठ लाख 90 हजार 760 रुपये की रकम ली थी। युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई वीरेंद्र चंद रमौला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।