स्वरोजगार का सपना दिखा कर महिलाओं से ठगी

0
487
File Photo: Crime
हरिद्वार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपित  करीब 16 महिलाओं से ठगी कर चुका है। महिलाओं का आरोप है कि आरोपित ने उनके साथ मारपीट भी की है, इस मामले में उन्होंने  सीओ लक्सर से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव की खुशनुमा, शैराना, शहनाज, नसीमा और साइना समेत करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने गांव के ही एक युवक पर ठगी करने का आरोप लगाया है। महिलाओं के मुताबिक आरोपित युवक ने 11 महीने पहले स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज  दिलाने के नाम पर करीब 16 महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपए लिए थे, लेकिन 11 महीन बाद भी उन्हें कोई कर्ज  नहीं मिला। इसके बाद महिला युवक से अपने पैस मांगने लगी तो वो टाल-मटोल करने लगा। महिलाओं का आरोप है कि जब उन्होंने रुपए के लिए आरोपित  पर दबाव बनाया तो उसने उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इस मामले में महिलाओं ने रायसी पुलिस चौकी में आरोपित के खिलाफ शिकायत भी की थी। लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सभी महिलाएं लक्सर सीओ के यहां पहुंची, जहां उन्होंने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक युवक ने महिलाओं से कर्ज दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए लिए हैं, लेकिन इनके पास इसकी कोई रसीद नहीं है। ऐसे कोई कागजात भी नहीं हैं, जिससे इसकी पुष्टि हो सके। इस मामले की जांच की जा रही है, यदि जांच में पुष्टि होती है तो आरोपित के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।