चारधाम यात्रा मार्ग पर पेयजल का संकट, नहीं हो पायी सुचारू व्यवस्था

0
566
water facility is not very good in chardham yatra
Representative Image
गोपेश्वर। चारधाम यात्रा मार्ग के बदरीनाथ हाईवे पर जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यात्रा मार्ग के पीपलकोटी और जोशीमठ पडावों पर पेयजल की आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पीपलकोटी नगर क्षेत्र में पेयजल स्रोतों का जल स्तर घटने से होटल व्यवसायियों को पेयजल की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं जोशीमठ में पेयजल लाइनों से हो रही लीकेज उपभोक्ताओं के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है।
चमोली जिले में पीपलकोटी और जोशीमठ बदरीनाथ यात्रा के मुख्य पडाव हैं। इन पडावों पर यात्राकाल में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगता है। इन नगरों में पेयजल की आपूर्ति की जिम्मेदारी जल संस्थान की है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन दिनों दोनों नगरों पेयजल की आपूर्ति के लिये स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीपलकोटी में पेयजल स्रोतों पर जल स्तर कम होने से जहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं जोशीमठ में पेयजल लाइनों में हो रही लीकेज से मांग के सापेक्ष उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासी नितिन सेमवाल, त्रिभुवन सिंह और कुलदीप का कहना है कि यात्रामार्ग पर बढ़ते नगरों की अपेक्षा पेयजल लाइनों को पुर्नगठन नहीं किया गया है। जिसके चलते नगरों में यात्राकाल में पानी की खपत बढ़ने के साथ ही पेयजल की आपूर्ति मांग के सापेक्ष नहीं हो पा रही है। कहा कि विभाग को पेयजल योजनाओं के पुर्नगठन और सुधारीकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
अरुण गुप्ता, सहायक अभियंता, जल संस्थान, चमोली ने बताया कि पीपलकोटी क्षेत्र में जल स्रोतों पर घटते पानी के स्तर को देखते हुए एक टैंकर के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। यदि जरूरत हुई तो अन्य टैंकरों की भी व्यवस्था करवाई जाएगी। जोशीमठ में कर्मचारियों को लीकेज पर प्रभावी रोक के लिये लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। यदि कहीं लीकेज हो रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा और तत्काल सुचारू पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।