दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, परिचालक घायल

0
704

देहरादून। आईएसबीटी मोहब्बेवाला में दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे आईएसबीटी मोहब्बेवाला पर एक ट्रक (यूके 08 सीए 2377) सीमेंट से लदा, आशारोड़ी की तरफ से शहर की तरफ जा रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी। उसने एक दूसरे ट्रक (एचआर 55 वाई 9043) को बायीं तरफ से टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रक सड़क पर पलट गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर एवं चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचकर दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया और यातायात को सुचारु कराया। सीमेंट से लदे हुए ट्रक को चालाक गुलफाम पुत्र फुरकान निवासी भगवानपुर मस्जिद के पास हरिद्वार चला रहा था। एवं परिचालक प्रमोद कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी छुटमलपुर बैठा हुआ था। दोनों इस घटना से घायल हो गए, दोनों को उपचार के लिए दून अस्पताल भेजा गया जहां पर चालक गुलफाम पुत्र फुरकान की मृत्यु हो गई।