लूट की झूठी सूचना देने वाला चालक पहुंचा हवालात

0
1022

हरिद्वार। शराब के नशे में पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाले चालक को पुलिस ने हवालात में डाल दिया है। पुलिस पूछताछ में चालक द्वारा बताई गई कहानी झूठी निकली। घटना सिडकुल चौकी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र में एक ड्राइवर ने शराब के नशे में पुलिस को लूट की सूचना दे डाली। पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर ड्राइवर ने बताया कि चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीस हजार की नगदी लूट ली है। कंट्रोल रूप से लूट की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तत्काल ड्राइवर के पास पहुंची तो देखा कि वह नशे में धुत था। पड़ताल में लूट की कहानी झूठी निकलने पर पुलिस ने ड्राइवर को हवालात में डाल दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम मिंटू पुत्र रमेश चंद गांव उतारा, थाना बरला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश बताया। सिडकुल थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।