रिफ्रेशर कोर्स में चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ

0
497
Exif_JPEG_420
कोटद्वार,  चालक प्रशिक्षण संस्थान झांझरा देहरादून की टीम ने शनिवार को हैवी ऑर लाइट वाहन चालकों का दो दिवसीय रिफ्रेशन कोर्स का आरम्‍भ कि‍या। इस दौरान चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। बद्रीनाथ मार्ग स्थित जीएमटी सभागार में यह प्रारंभ कि‍या गया। सभी चालकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया जिसमें 150 चालकों को प्रशिक्षक सागर उनियाल एवं हरीश कुमार ने यातायात का पाठ पढ़ाया।
प्रशिक्षक हरीश कुमार ने बताया कि, “उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद सरकार ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तो बना दी लेकिन अधिकतर स्कूल आज भी बिना किसी प्रशिक्षण के ही चालकों को गाड़ी थमा कर बच्चों की सुरक्षा दांव पर लगा देते हैं। इस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।”
स्कूल प्रशासन अपने चालकों और परिचालकों को प्रशिक्षण दिलवाकर ही इन हादसों को कम कर सकता है। इस कोर्स में रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति व्यवहार परिवर्तन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों व सड़क पर पड़े चिह्नों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने रोड संकेतों व वाहन चलाने के नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया। प्रशिक्षण में चमोली, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग,पौड़ी,श्रीनगर व ऋषिकेश से चालक आए हुए थे। इस मौके पर जीएमटी के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, राकेश भट्ट, कुंवर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।