बाइक चलाते मुंह पर कपड़ा बांधने पर होगी कार्रवाई

0
2405

हरिद्वार जनपद, के रुड़की कोर्ट परिसर में हुए देवपाल राणा शूटआउट मामले में पुलिस अब सुरक्षा की जगह समीक्षा करने में जुट गई है। साथ ही अब नए आदेश भी जारी हो गए हैं, जिसके मुताबिक अब रुड़की में बाइक पर मुंह ढककर सफर करने वालों को कानून के पचड़े में फंसना पड़ सकता है।

हरिद्वार जिला लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। डबल मर्डर की गुत्थी अभी तक सुलझी भी नहीं थी कि रुड़की में शूटआउट ने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जिले में बदमाशों के बुलंद हौसलों से लगता है जैसे अपराधियों के मन में अब पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं बचा है। वहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सच में हरिद्वार अपराधियों के लिए हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने का सॉफ्ट प्वाइंट बन गया है।

रुड़की परिसर में हुए कुख्यात देवपाल राणा हत्याकांड मामले के बाद पुलिस ने इलाके में दोपहिया वाहन पर सफर करते हुए मुंह ढकने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर बाइक या स्कूटर मुंह ढक कर चलाएगा, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाए। मामले को लेकर हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का कहना है कि ये आदेश फिलहाल रुड़की में लागू किया गया है। दरअसल, देवपाल राणा हत्याकांड मामले में आरोपी बाइक पर जब आये थे, तो मुंह ढक कर ही आये थे। लिहाजा ऐसे में पुलिस चाहती है कि इस ट्रेंड को रोका जाए।