डीआरएम की फटकार, सफाई ना मिलने पर भड़के।

0
553

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सफाई को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने की मांग लोगो द्वारा की जा रही थी जिसका प्रस्ताव बना कर अधिकारियी को भेज दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम दिनेश कुमार आज बरेली से रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुचे जहा पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कई जगह साफ सफाई ना होने के चलते अधिकारियो की फटकार भी लगाई। जैसे ही डीआरएम स्टेशन मास्टर के रूम में पहुचे तो कुर्शी ओर खिड़की के कांच गंदे होने को लेकर स्टेशन मास्टर की क्लास भी लगा दी।

स्टेशन मास्टर को यह तक कह दिया कि जब आप अपने दफ्तर की सफाई सही ढंग से नही करवा रहे है तो रजिस्टर में सिर्फ टिक लगाने से सफाई नही होगी। उन्होंने एसएम से यहा तक पूछ लिया कि उनका रिटायरमेंट कब का है? इतनी ढिलाई ठीक नही। उन्होंने यह भी कह दिया कि, “आप को शर्म आनी चाहिए जब स्टेशन मास्टर का दफ्तर ही गंदा हो तो स्टेशन में गंदगी जरूर ही होगी, निर्देश देते हुए कहा कि रजिस्टर में साइन करने से पहले चैक कर ले कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है।

उन्होंने कहा कि साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है सफाई के लिए रेलवे में अलग से विंग भी बनी है इसी बात को लेकर आज उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेन सुरु की जाएगी, लम्बे समय से क्षेत्रीय लोगो की मांग के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को भेज दिया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि अगली बार लालकुंआ या आसपास के रेलवे स्टेशनों से लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाएगी।