डीआरएम के सामने हाथ जोड़ते नजर आये स्टेशन मास्टर

0
813

डी आर एम इज्जतनगर मण्डल, बरेली निखिल पाण्डेय ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया जिससे कर्मचारियों में हडकम्प मच गयी। डीआरएम ने जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकारा वहीं अव्यवस्थाओं को देख डीआरएम ने स्टेशन मास्टर की भी जमकर क्लास ली। डीआरएम निखिल पाण्डेय ने स्टेशन का बारिकी से निरीक्षण करते हुए हर कमरे की बारिकी से जांच की, जहां कई खामियां पायी गयी।

साथ ही डीआरएम ने की दस्तावेज खंगाले तो अधूरे कार्यों पर अधिकारियों  को जमकर लताड लगाई। सफाई व्यवस्था दुरस्थ ना देख, डीआरएम खासे नाराज हुए और सभी के सामने तल्खतेवरों में फटकार लगाना शुरु कर दिया। वहीं स्टेशन मास्टर की कई खामियां सामने आने पर उन्होने जमकर फटकारते हुए चेतावनी दी की जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरस्थ नहीं किया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

स्टेशन मास्टर डीआरएम के सामने खामियों पर हाथ जोङकर खडे हो गये। डीआरएम ने बताया कि, “रुटीन चैकिंग के दौरान कई खामियां मिली तो उसको दुरस्थ करने के निर्देश दे दिये गये हैं साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”