ड्रोन की मदद से कांवड़ मेले की सुरक्षा

0
828

कांवड़ मेले की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है। विभिन्न गंगा घाटों, सीसीआर टावर, नेशनल हाइवे, विशेषकर हर की पौड़ी क्षेत्र में ड्रोन की मदद ली जा रही है। जिसकी शुरुआत गुरुवार सीसीआर टावर से की गई। इस अवसर पर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ सिटी प्रकाश देवली सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि, ‘संदिग्ध व आतंकवादी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। जिससे संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे मेला क्षेत्र में लगाये गये हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद बनाने के लिए ड्रोन कैमरे मददगार साबित होंगे।’

सीओ सिटी प्रकाश देवली ने बताया कि, ‘ड्रोन कैमरे की मदद से संदिग्ध वस्तुओं, संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। वैसे मेला क्षेत्र को अभेद्य सुरक्षा में बदल दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षाकर्मी पैनी नजर रखे हुए हैं। कावंड़ियों की सुरक्षा को लेकर पहली प्राथमिकता दी जा रही है। अधिनिस्तों को समय-समय पर मेला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।’

ड्रोन की मदद से हुड़दंगी कांवड़ियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में शरारती तत्वों एवं जेब कतरों, उठाइगिरों आदि पर भी ड्रोन कैमरे की मदद से कन्ट्रोल किया जायेगा। पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ते समय-समय पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की जांच पड़ताल पूरे मेला क्षेत्र में रखे हुए हैं।