आपदा प्रबंधन में शामिल की गई ड्रोन तकनीक

0
548
Drone

(देहरादून) आपदा प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि आपदा का सही आंकलन तथा उनका सही निस्तारण किया जा सके। इसी कड़ी में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अब ड्रोन तकनीक को शामिल कर लिया है।अपर सचिव आपदा प्रबंधन सविन बंसल के अनुसार, ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से दुर्गम क्षेत्रों की सूचनाएं आसानी से मिल जाएगी और सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।
सविन बंसल के अनुसार, सभी जनपदों को ड्रोन खरीदने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपातकाल में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर सही और वैज्ञानिक आंकलन किया जा सके। बंसल ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आपदा से निबटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और न्याय पंचायत स्तर तक खोज बचाव कार्यों में लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों की टोली तैयार की जा रही है, जो ड्रोन तकनीक के बाद खोज और बचाव कार्यों में जुटेगी।