मौसम का यूटर्न, उत्तराखंड में बारिश के आसार

0
1213

बीते दो-तीन दिनों में उत्तराखंड के मौसम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे लेकिन शुक्रवार रात के बाद मौसम बदलने से राज्य में एक बार फिर तापमान सामान्य हो गया है। हालांकि मौसम को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 48 घंटों में तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ 85 किमी प्रति घंटे के तूफान के आसार भी है । मौसम के एकाएक बदलने से मुख्य सचिव ने तूफान,ओलावृष्टि के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज़रूरी एहतियात बरते अौर किसी भी स्थिति में तत्पर रहे। आज दून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

इसके साथ ही सवेरे से ही ऊधमसिंह नगर में मौसम ने ली करवट, भयंकर गर्मी के बाद मौसम हुया सुहाना, दिन में अंधेरा छाया अौर हल्की बुँदाबन्दी शुरू होने से लोगों ने राहत की साँस ली।वहीं पौड़ी जिले के मांडाखाल में तेज हवा के चलते मकान की छत उड़ गई लेकिन जान माल की हानि की कोई खबर नहीं हैं।

उत्तराखण्ड के पहाड़ों में मौसम ने भी करवट ली । यहाँ आज सवेरे से ही बादल छाए रहे और रुक रुककर बरसात होती रही। तेज हवाओं के कारण मौसम ठण्डा हो गया है । तापमान में भी गर्मियों के दिनों में गिरावट देखी जा रही है । मैदानों की तप्ती धूप से नैनीताल में कुछ पल सुकून के बिताने पहुंचे पर्यटकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है । पहाड़ों में घूमने आए पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं । बदलते मौसम के कारण सामान्य जनजीवन थोडा प्रभावित जरूर हुआ है लेकिन व्यवसाई तापमान में गिरावट को पर्यटन के लिहाज से अच्छा मान रहे हैं ।