नशाखोरी के विरुद्ध चलाएंगे अभियान

0
1196

पिथौरागढ़, पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्य में तेजी लानें के निर्देश देते हुए युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई।

नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्युनल हारमोनी कैंपेन के तहत एसपी की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई, जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता प्रकट की गई। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर भी चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न संगठनों के लोगों ने लोहाघाट में घटित गोवंश की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं ठीक नहीं हैं। उन्होंने नशे पर रोक के लिए सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही नशा करने वाले संभावित स्थानों पर लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा।